श्री अक्षय गर्ग, निदेशक, ब्लैक कोबरा के साथ साक्षात्कार

person access_time   4 Min Read 09 October 2018

"ब्लैक कोबरा समूह की युवा पीढ़ी व्यापार में शामिल हो गई है और यमुना इंटीरियर्स के काम काज को संभाल लिया है, जो ब्लैक कोबरा वुडप्ला ब्रांड के तहत वुड प्लास्टिक कम्पोजिट बोर्ड बनाती है और पीवीसी लैमिनेट ब्लैक कोबरा इंप्रेशन बनाती है। नए पीवीसी माइका फोल्डर ‘‘इंप्रेशन’’ के लाॅन्च के अवसर पर, प्लाई रिपोर्टर ने अक्षय गर्ग, जो थापर इंस्टिट्यूट, पटियाला से पढ़े मैकेनिकल इंजीनियर है, के साथ बातचीत की। अक्षय, बहुत कुछ बड़ा करना चाहते है क्योंकि उन्हें लगता है कि ब्लैक कोबरा प्लाइवुड और एलेक्स पैनल एसीपी के ब्रांड इतिहास के साथ इस श्रेणी में बहुत बड़ी गुंजाइश है। -अक्षय गर्ग"

Q. अपने पीवीसी बोर्ड और पीवीसी लैमिनेट्स बिजनेस के बारे में संक्षिप्त में बताएं?

A. ब्लैक कोबरा प्लाईुड भारत में 20 से अधिक वर्षों की विरासत के साथ प्लाइवुड मैन्यूफैक्चरिंग में भारत के प्रसिद्ध निर्माताओं में से एक है। ग्रुप ने ब्रांड एलेक्स तथा कंपनी का नाम एलेक्सिया पैनल्स के माध्यम से देहरादून में एसीपी शीट बनाती है। यमुनागर स्थित कंपनी ब्लैक कोबरा प्लाइवुड ने वर्ष 2016 में यमुना इंटीरियर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ डब्लूपीसी बोर्ड मैन्यूफैक्चरिंग में कदम रखा, जो एक आईएसओ 9001, आईएसओ 14001 और ओएचएसएएस 18001 प्रमाणित कंपनी है। नई कंपनी ने प्लाइवुड और एसीपी रेंज के अलावा पीवीसी फोम बोर्ड, पीवीसी लैमिनेट्स, 3 डी पैनल, पीवीसी ग्रिल, पीवीसी चैखट आदि जैसे उत्पादों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है।

Q. आज के समय में उत्पादन और क्षमता क्या है?

A. कंपनी ने पीवीसी/डब्ल्यूपीसी बोर्ड के लिए दो लाइनें स्थापित की हैं और पीवीसी लैमिनेट के लिए प्रति दिन 50 टन उत्पादन क्षमता है। ब्लैक कोबरा ‘इंप्रेशन‘ सीरीज में पीवीसी लैमिनेट की पेशकश 1 मिमी की मोटाई में की जा रही है। कंपनी द्वारा अपने डीलरों के कहने पर और मांग अधिक होने के कारण बैकर ग्रेड भी उत्पादित किया जा रहा है। कंपनी भारत के विभिन्न बाजारों में अपनी पूरी रेंज बेचने में सक्षम है और इसकी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार और पहुंच तेजी से कर रही है। अपने उत्पादों को निर्यात करने पर ध्यान देने के साथ, कंपनी ने नवीनतम तकनीकी मशीनों को स्थापित किया है।

Q. इस उत्पाद श्रेणी में नई पेशकश क्या है?

A. हमने 80 से अधिक डिजाइनों के साथ डोर फ्रेम और पीवीसी लैमिनेट्स की नई श्रृंखला पेश की है। हम डब्ल्यूपीसी बोर्ड, पीवीसी बोर्ड, डब्ल्यूपीसी डोर, डब्ल्यूपीसी डोर फ्रेम, पीवीसी लैमिनेट्स, 3-डी पैनल और डब्ल्यूपीसी ग्रिल जैसे डब्ल्यूपीसी की पूरी श्रृंखला भी पेश करते हैं। कंपनी, 1 मिमी से 50 मिमी तक शीट बनाने के अलावा डब्ल्यूपीसी बोर्ड, फिल्म फेस प्लाइवुड, फ्लश डोर, डेकोरेटिव और एल्यूमिनियम कम्पोजिट पैनल के साथ प्लाइवुड की भी सभी सीरीज बनाने की है।

Q. प्लाई या एसीपी जैसे अन्य उत्पादों की तुलना में डब्ल्यूपीसी की उत्पाद श्रेणी में अब तक आपका अनुभव कैसा है?

A. डब्ल्यूपीसी एक अद्भुत उत्पाद है। इसमें उपयोग और अनुप्रयोगों को कस्टमाइज किया जा सकता है। यह तटीय क्षेत्र के लिए निश्चित रूप से बहुत उपयुक्त है और बोरर और टरमाइट प्रतिरोधी होने के कारण बहुत टिकाऊ भी है। पीवीसी लैमिनेट की श्रेणी में भी यह एक शानदार डेकोरेटिव पैनल है जिसमें बेजोड़ आधुनिक डिजाइन तैयार किये जा सकते हैं जो लैमिनेट पेश नहीं कर सकता है।

Q. ब्लैक कोबरा डब्ल्यूपीसी और इंप्रेशन पीवीसी लैमिनेट्स की वर्तमान वाॅल्यूम क्या है। आपके ग्रोथ की संभावनाएं कैसी है?

A. पिछले दो वर्षों से, हम 15 से अधिक राज्यों में मौजूद हैं। देश भर में 150 डीलरों के साथ हम अगले एक साल में 50 करोड़ रुपये के कारोबार करेंगे क्योंकि हमने हाल ही में पीवीसी लैमिनेट्स में पूरी नई रेंज के साथ एक नया फोल्डर लॉन्च किया है। इसके डिजाइन बाजार में प्रभावशाली और नए हैं। हम 30 लोगों की टीम भी बना रहे हैं। वे इस संबंध में पहले से ही काम कर रहे हैं यही कारण है कि ब्लैक कोबरा डब्ल्यूपीसी बोर्ड जैसे उत्पाद अब हमारे विकास में सहायक साबित हो रहे है।

मुझे लगता है, खरीदारों का एक बड़ा वर्ग पीवीसी बोर्डों के लाभों और उपयोगों को नहीं जानता है, मेरा उद्देश्य सभी कारपेंटर, आर्किटेक्ट्स और फैब्रिकेटर को इसके लाभ और उपयोग के बारे में बताना है। यह साॅलिड वुड को रिप्लेस कर सकता है और विशेष रूप से हमारे डोर फ्रेम्स के लिए इको-फ्रेंडली है। यही कारण है कि हमने एक नया उत्पाद लाॅन्च किया है जो डब्ल्यूपीसी डोर फ्रेम का एक पूरा रेंज है। हम लगभग राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क तैयार कर इसकी पहुंच बना रहे हैं। हाल ही में हमने चंडीगढ़ और दिल्ली एनसीआर में 18-20 सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाएं कम्प्लीट की हैं। 

Q. अगले एक या दो वर्षों में ‘इंप्रेशन’ पीवीसी लैमिनेट केटेगरी का क्या लक्ष्य है?

A. हमारे पास 80 से अधिक डिजाइन टेक्सचर वाले फोल्डर हैं। हमारे पास अलग-अलग डिजाइन हैं और हमारे डीलर नए फोल्डर और इसके मेटेरियल की सराहना कर रहे हैं। अपने डीलरों की प्रतिक्रिया और नेटवर्क के काम काज को देखकर हमारी पीवीसी लैमिनेट्स की सफलता के लिए हमें बहुत उम्मीद हैं। मुझे विश्वास हैं कि अगले छह महीने में हम 30 हजार शीट्स बेचने में सक्षम होंगे। मैं अपने डीलरों और समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमारे मेटेरियल को बेच रहे हैं और हमारे विकास में समर्थन दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि वे हमें अपना समर्थन बनाए रखेंगे और मैं अपने सभी कामों के साथ उन्हें सहयोग देने की पूरी कोशिश करूँगा।

You may also like to read

shareShare article
×
×