पंजाब प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने सीआईसीयू से मिलाया हाथ

person access_time   3 Min Read 08 September 2021

औद्योगिक इकाइयों को मजबूत करने के लिए, पंजाब प्लाइवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (च्च्ड।) ने चैंबर ऑफइंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग्स (ब्प्ब्न्) से हाथ मिलाया है। पीपीएमए के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सोहल ने कहा कि उद्योग समय के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। कोविड के बाद, उद्योग उम्मीदों के मुताबिक नहीं चल रहा है। इसके अलावा, राज्य और केंद्र सरकार के साथ कई समस्याओं पर बात कर उन्हें हल करने की जरूरत है।

उन्हा े ंन े कहा कि प्राथमिकता क े आधार पर जीएसटी, प ंजाब हाउसि ंग ए ंड अर्ब न ड ेवलपम े ंट, पीएसपीसीएल, पीपीसीबी आ ैर कस्टम विभाग स े सम्ब ंधित म ुद्दा े ं का े एकसाथ हल करना हा ेगा। श्री सा ेहल न े कहा कि र्सीआइ सीय ू सबस े अधिक प ेश ेवर आ ैर सार्थ क स ंघा े ं म े ं स े एक ह ै, जा े हम ेशा उद्या ेग की उन्नति क े लिए प्रयाशरत ह ै। ‘‘पीपीएमए र्सीआइ सीय ू स े ज ुड ़कर सम्मानित महस ूस कर रहा ह ै आ ैर उद्या ेग की ब ेहतरी क े लिए र्सीआइ सीय ू का े अपना प ूरा समर्थन देगा।‘‘

सीआईसीयू के अध्यक्ष एस उपकार सिंह आहूजा, इसके महासचिव पंकज शर्मा और ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी हनी सेठी ने उद्योग की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए श्री सोहल सहित उनकी टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
 

You may also like to read

shareShare article
×
×