क्राफ्ट पेपर की कीमतों में भारी उछाल, लाइनर लेमिनेट के रेट चढ़े।

person access_time2 30 January 2024

क्राफ्ट पेपर के रेट में भारी उछाल का असर अब लाइनर लेमिनेट के भाव में दिखने लगा है। बाजार के प्राप्त सूत्रों के मुताबिक लाइनर लेमिनेट (0.72 एमएम) के रेट में 15 से 20 रूपए प्रति शीट के इजाफे की खबर है। इंडस्ट्री के मुताबिक सी-ग्रेड क्राफ्ट पेपर के रेट में पिछले 10 दिनों में 20 से 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, और बढ़ोतरी का ये दौर जारी है। उनका मानना है कि आने वाले समय में अगर रेट और बढ़ता है, तो लेमिनेट के रेट में और इजाफा हो सकता है। सूत्र ये भी बताते है कि इस बढ़ोतरी का असर 0.8 एमएम लेमिनेट पर भी पड़ सकता है, हालांकि गोल्ड ग्रेड क्राफ्ट पेपर के रेट में मामूली इजाफा है।  

दरअसल, क्राफ्ट पेपर बनाने के लिए राॅ मेटेरियल आयात किया जाता है, और लाल सागर में पिछले दिनों तनाव पूर्ण माहौल के चलते आयातित मेेटेरियल अब महंगा हो गया है, क्योंकि नए रूट में शीप का माल ढ़ुलाई महंगा हो गया है। क्राफ्ट पेपर उत्पादकों का कहना है कि कई फैक्टरियों में राॅ मेटेरियल की उपलब्धता भी नहीं है, जिससे उनका उत्पादन घट गया है, और क्राफ्ट पेपर की सप्लाई भी बाजार में कम हो गई है। हालांकि प्लाई रिपोर्टर के सूत्र बताते है कि फरवरी के पहले हफ्ते से क्राफ्ट पेपर के रेट में मामूली नरमी दिखाई दे सकती है।

उधर मेलामाइन की कीमतों में 10% तक इजाफे की ख़बर है, साथ ही फेनोल और कार्डिनोल के रेट भी तेज़ी की ओर दिख रहें हैं।

You may also like to read

shareShare article
×
×