पिछले साल, नई दिल्ली में मेटेसिया एग्जिविशन को जबरदस्त सफलता मिली, जिसमें भारतीय वुड और डेकोरेटिव पैनल इंडस्ट्री की एक नई स्क्रिप्ट लिखी गई। पहली बार 50 लेमिनेट कंपनियों ने अपनी रेंज का प्रदर्शन किया। पहली बार, एग्जिविशन में स्पेशल प्लाइवुड पवेलियन था, जिसमे 50 से ज्यादा प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और ब्रांडों ने प्रोडक्ट एग्जिविट किये। वास्तव में मेटेसिया मैन्युफैक्चरर, ट्रेडर्स, आर्किटेक्ट्स, फर्नीचर मैन्युफैक्चरर, मर्केटियर्स, इन्फ्लुएंसर्स के लिए बी2बी पर ध्यान केंद्रित करने वाला पहला लीडिंग मंच है, जिनके नॉलेज और आइडिया बाजार को विकसित करने के लिए और आईआईआर और WADe कांफ्रेंस के साथ इंटरियर और एक्सटेरियर प्रोडक्ट एंड इंडस्ट्री को व्यवस्थित करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
पहली बार, हजारों वुड पैनल और डेकोरेटिव रिटेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को उनकी कड़ी मेहनत, इनोवेशन, ईमानदारी और विभिन्न केटेगरी में निवेश के लिए आईआईआर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह पहला एग्जिविशन है जिसमे 500 से ज्यादा शहरो के 25000 से 30000 बायर और चैनल पार्टनर ने मेटेसिया, दिल्ली को तथा एक राष्ट्रीय मंच के रूप में स्थापित किया है। इस वर्ष मेटेसिया, पिछले वर्ष के एरिया से दोगुने स्पेस के साथ 22-24 सितम्बर, 2023 तक उसी प्रगति मैदान में आयोजन होने जा रहा है। लेकिन मेंटेसिया टीम द्वारा किया गया सबसे बडा प्रयास ‘प्लाइवुड पवेलियन‘ को पेश करना था। इसका मुख्या उद्देश्य ‘प्लायवुड उद्योग से असंगठित होने के टैग को हटाने‘ का एक प्रयाश था और एक ऐसा मंच तैयार करना था, जहां नई पीढ़ी के प्लाईवुड उद्यमी पूरे भारत के व्यापारी से सीख सके, मिल सके और नेटवर्किंग कर सकने के साथ, अपने व्यवसाय को ‘ऑर्गनइज्ड सेगमेंट‘ में लाने का प्रयास कर सके।
‘प्लाइवुड पवेलियन‘ का आइडिया प्लाइवुड सेक्टर की दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रयाश है, जहां 50 से ज्यादा प्लाइवुड ब्रांडों ने अपने प्रोडक्ट एग्जीविट किये, 90 फीसदी कम्पनियाँ पहली बार किसी एग्जिविशन में अपने उत्पाद प्रदर्शित किये। यह सच है कि भारत का प्लाईवुड उद्योग संघर्ष कर रहा हैं, लेकिन यह भी सच है कि फर्नीचर बनाने के लिए प्लाईवुड का कोई विकल्प नहीं है। ‘कैलिब्रेटेड प्लाइवुड‘ की बढ़ती स्वीकार्यता इस क्षेत्र के लिए एक और अवसर है, लेकिन प्लाइवुड उद्योगों को बनाए रखने और इसके ग्रोथ के लिए और ज्यादा मुखर और प्रेजेंटेबल तथा मार्केटिंग के प्रयाश करने की जरूरत है। मेटेसिया 23 में प्लाइवुड पवेलियन, आपके भविष्य का एक मंच है, आपको अपनी बाजार हिस्सेदारी पाने और बढ़ाने के लिए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। इसलिए जल्दी करें और अपना स्टाल बुक करें।
इस अंक में विशाखापत्तनम स्थित ‘सियाम प्लाई‘ ग्रुप की सफलता की कहानी को प्रस्तुत किया गया है, जिसने ‘जेन्युन क्वालिटी कैलिब्रेटेड प्लाईवुड‘ बनाने के लिए आधुनिक मशीनें और बुनियादी ढांचा स्थापित किया है। ग्रुप ने कैलिब्रेटेड प्लाइवुड बाजार में एक ब्रांड के रूप में ‘सियाम प्लाई‘ को सफलतापूर्वक स्थापित किया है। इनकी सफलता ने अन्य लोगों को प्रेरित किया है, मुख्य रूप से युवा, जो समर्पित होकर काम करना और ऑर्गनइज्ड प्लाइवुड ब्रांड का टैग हासिल करना चाहते हैं।
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री सानिध्य मित्तल जिन्होंने 15 महीने के रिकॉर्ड समय में अपने महत्वाकांक्षी एमडीएफ उत्पादन को सफलतापूर्वक पूरा किया है, के साथ बातचीत, वुड पैनल सेक्टर के युवा उद्यमियों को भी प्रेरित करता है। इस अंक में प्लाइवुड, लेमिनेट, एमडीएफ, एसीपी, डब्ल्यूपीसी, डोर्स से संबंधित बहुत सारी इंडस्ट्री और मार्केट से जुडी रिपोर्टें काफी दिलचस्प हैं और पाठकों के नॉलेज को बढ़ने वाला हैं। इसके आलावा इस अंक में कई प्रोडक्ट लॉन्च और अन्य इवेंट भी शामिल हैं।
अपने कैलेंडर को मेटेसिया 22-24 सितम्बर, 2023, प्रगति मैदान, नई दिल्ली के लिए जरूर चिन्हित करें।
Rajiv Parashar
(I appreciate your feedback. Write at plydata@gmail.com or SMS on 93106 12993)