दिल्ली में शाहीन बाघ में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये सुचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाने में जुट गयीं। हालाँकि इस आग के पीछे कारण का पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात ये हे के इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया था की आग लगने की खबर उनको करीब 12:10 पर मिली थी। ये सुचना मिलते ही दमकल बिभाग के 5 फायर टेंडर मौके पर भेज दिए ग थे। शाहीन बाघ दिल्ली के वो इलाका है । जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगभग तीन महीने तक महिलाएं वहां बैठकर प्रदर्शन करती रही. पर अब कोरोना वायरस के फैलने पे काबू पाने पर देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस ने स्थल को खाली करा दिया है।
दिल्ली में शाहीन बाघ में स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये सुचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाने में जुट गयीं। हालाँकि इस आग के पीछे कारण का पता नहीं चल पाया है। अच्छी बात ये हे के इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया था की आग लगने की खबर उनको करीब 12:10 पर मिली थी। ये सुचना मिलते ही दमकल बिभाग के 5 फायर टेंडर मौके पर भेज दिए ग थे।
शाहीन बाघ दिल्ली के वो इलाका है । जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लगभग तीन महीने तक महिलाएं वहां बैठकर प्रदर्शन करती रही. पर अब कोरोना वायरस के फैलने पे काबू पाने पर देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस ने स्थल को खाली करा दिया है।
Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.
On April 26th, a massive fire broke out at the Bhiwandi warehouse o...
The Laminate Industry is now catching up with the new decor trend t...
The Indian wood panel and decorative industry is growing at a stead...