रूशिल डेकोर ने वित्त वर्ष 2020 में 335 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की

Tuesday, 01 September 2020

मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में रुशिल डेकोर का शुद्ध घाटा 1.38 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान 3.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। मार्च 2020 में समाप्त तिमाही में बिक्री 11.93 फीसदी घटकर 76.22 करोड़ रुपये रह गई, जो कि मार्च 2019 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 86.54 करोड़ रूपए थी।

पूरे वर्ष के लिए, मार्च 2020 में समाप्त वर्ष में शुद्ध लाभ 60.74 फीसदी बढ़कर 23.05 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2019 को समाप्त पिछले वर्ष के दौरान यह 14.34 करोड़ रुपये था। मार्च 2020 को समाप्त वर्ष में बिक्री 2.37 फीसदी घटकर 335.60 करोड़ रुपये रह गई जो मार्च 2019 को समाप्त पिछले वर्ष के दौरान 343.74 करोड़ था।

कंपनी के अनुसार, वैश्विक रूप से और भारत में भी कोविड-19 महामारी के प्रकोप से महत्वपूर्ण गड़बड़ी पैदा हुई जिससे आर्थिक गतिविधियां धीमी हो रही है। कोविड 19 के चलते उत्पादन में रूकावट पैदा हुई, सप्लाई चेन में बाधा आई, कर्मियों की अनुपलब्धता आदि के चलते मार्च 2020 के अंतिम सप्ताह के दौरान और उसके बाद भी बड़ी रूकावटे पैदा हुई।

रुशिल डेकोर लिमिटेड भारत में लैमिनेट और एमडीएफ पैनल बोर्ड उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है, जिनकी उपस्थिति लगभग 42 देशों में है। कंपनी लेमिनेट, एमडीएफ बोर्ड, भ्क्थ्ॅत् (हाई डेंसिटी फाइबर वाटर रेसिस्टेंट) बोर्ड, प्री-लैमिनेटेड डेकोरेटिव एमडीएफ बोर्ड और पीवीसी बोर्ड ऑफर करती है, जो पूरी तरह बहुत ही प्रभावी आफ्टर सेल्स सर्विस के माध्यम से समर्थित है और ‘वीर‘ ब्रांड के तहत वे एक विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो प्रदान करती है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
RUSHIL DECOR Reports Net Sale Of Rs 335 Crore in the FY 2...
NEXT POST
LIVE WITH KESHAV BHAJANKA - THE JOURNEY AHEAD | 6 SEP | S...