नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 22-24 सितम्बर, 2023 को होने जा रही मेटेसिया 2023 एग्जिविशन में लगभग 50 नए डेकोरेटिव लेमिनेट ब्रांड फोल्डर लांच होने जा रहें हैं। पिछले साल आयोजित मेटेसिया एग्जिविशन की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, इस साल एग्जिविशन स्पेस को दोगुना कर दिया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में लेमिनेट ब्रांड मेटेसिया 2023 में भाग ले रहे हैं और 50 से ज्यादा कैटलॉग केवल डेकोरेटिव लेमिनेट के सेगमेंट में लॉन्च होने जा रहे हैं।
मेटेसिया भारत में वुड और डेकोरेटिव पैनल इंडस्ट्री के डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटरों के लिए सबसे अच्छा नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। प्लाई रिपोर्टर संवाददाता के अनुसार, इंडस्ट्री फ्रैटर्निटी अपने नए कैटलॉग के लॉन्च के लिए जोर शोर से तैयारी कर रही है। उनका कहना है कि मेटेसिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां बड़ी संख्या में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर एग्जिविशन देखने आते हैं। इसके चलते मैन्युफैक्चरर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इस अवसर का फायदा उठाने के लिए पहले से तैयारी कर रहे हैं।
मेटेसिया बिल्डिंग मेटेरियल एग्जिविशन फर्नीचर, वुड पैनल और हार्डवेयर इंडस्ट्री के लिए आर्किटेक्ट और इंटीरियर प्रोडक्ट पर सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली एग्जिविशन है, जो व्यवसायों और खरीदारों के लिए नए अवसरों का पता लगाने के लिए सबसे सटीक कनेक्शन प्रदान करती है। जिनमे शामिल है आर्किटेक्ट, इंटीरियर रिटेलर, डिजाइनर, डिस्ट्रीब्यूटर, एजेंट, बिल्डर, सरकारी एजेंसियां, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट्स, चैनल पार्टनर्स और बिडिंग कंस्ट्रक्शन मेटेरियल और इंटरियर प्रोडक्ट इंडस्ट्री के डीलरर्स इत्यादि। इसके अलावा, ओईएम, इंजीनियर, कंसलटेंट, प्रोक्योरमेंट हेड, पीएमसी और अन्य शामिल है।