नेपाल ने वित्त वर्ष 24 में भारत को लगभग 3 अरब रूपये का प्लाईवुड निर्यात किया

Tuesday, 03 September 2024

वित्तीय वर्ष 2023-24 में, नेपाल ने भारत को 2.96 बिलियन रुपये मूल्य के प्लाईवुड और लिबास सहित 99.801 मीट्रिक टन लकड़ी के सामान का निर्यात किया। प्लाइवुड उत्पादन में मुख्य रूप से नेपाल में पूर्वी पहाड़ियों के खेतों में लगाए गए उत्तिस (एल्डर पेड) जैसे तेजी से बढ़ने वाले पेड़ शामिल हैं।

लिबास की लकड़ी, जो लकड़ी के बोर्डों से बनाई जाती है. फर्नीचर और अभ्ध लकड़ी की वस्तुओं के लिए उपयोग किए जाने वाले प्लाईवुड बनाने के लिए संसाधित की जाती है।

प्लांट क्वारेंटाइन कार्यालय काकरविट्टा के सूचना अधिकारी चंदेश्वर यादव के अनुसार, इस अवधि के दौरान 241 मिलियन रुपये मूल्य का 21.994 मीट्रिक टन विनियर भारत में निर्यात किया गया था। इसके अतिरिक्त, भारत को प्लाइवुड का निर्यात 2.71 बिलियन रुपये का हुआ।

Published in Ply Reporter's AUGUST 2024 Print Issue

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Alstone ropes in Kartik Aaryan as the face of the brand
NEXT POST
Union Budget 2024: Massive Allocations in Infrastructure ...