फर्नीचर सेक्टर में अनिवार्य बीआईएस की तैयार पर जोर

Wednesday, 14 January 2026

फरवरी 2026 में फर्नीचर क्षेत्र पर आगामी बीआईएस गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के कार्यान्वयन की तिथि निकट आ रही है, इसलिए फर्नीचर उद्योग को सलाह दी जाती है कि वे पहले से तैयार रहें और इसके निर्बाध क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रावधान करें।

हाल ही में, 30 अक्टूबर को, डीपीआईआईटी ने संयुक्त सचिव श्री संजीव की अध्यक्षता में वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की, जिसमें फर्नीचर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ), 2025 के प्रभावी कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। इस वर्ष की शुरुआत में, डीपीआईआईटी ने भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 2016 (2016 का 11) की धारा 16 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय मानक ब्यूरो से परामर्श के बाद, फर्नीचर गुणवत्ता नियंत्रण के प्रवर्तन को अधिसूचित करते हुए एक वैधानिक आदेश पारित किया था, जो 13 फरवरी 2026 के बाद प्रभावी होगा।

फर्नीचर पर प्रस्तावित बीआईएस क्यूसीओ कुर्सियों, मेजों और डेस्कों, बिस्तरों और भंडारण इकाइयों से युक्त फर्नीचर के लिए अनिवार्य प्रमाणन आवश्यक होगा। अधिसूचनाओं के अनुसार, यह आदेश आयात और घरेलू उद्योग दोनों पर लागू होता है, जबकि निर्यात को इससे छूट दी गई है।

डीपीआईआईटी अधिसूचना के अनुसार, इस आदेश की कोई भी बात सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के उद्यम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत किसी उद्यम द्वारा घरेलू स्तर पर निर्मित वस्तुओं या वस्तुओं पर लागू नहीं होगी, जहाँ संयंत्र और मशीनरी या उपकरणों में मूल लागत पर निवेश पच्चीस लाख रुपये से अधिक न हो और चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित पिछले वित्तीय वर्ष के लिए कारोबार दो करोड़ रुपये से अधिक न हो, को इस आदेश के कार्यान्वयन से छूट दी जाएगी।

Search Tags
Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
High Dollar Rates Impact Input Cost of the Indian Timber ...