कोरोना वायरस अब पुरे विश्व के 175 देशों में फैल चूका है । इसके चलते हालात काफ़ी गंभीर हो सकते हैं । भारत में कूल 902 मामले आ चुके हैं जिनमे से कूल 20 लोगों की मौत हो चुकी हे। भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन के चलते आगे चलके काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हे । भारत में केवल 22.10 फीसदी सैलरी क्लास के हैं तथा 76.20 फीसदी वल्नरेबल वर्कर्स हैं । Lockdown के कारण सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्ता पे पड़ेगा। सोशल सिक्यॉरिटी की कमी के चलते ये कहना लाज़मी हे क भारत की हालत दयनीय है। अन्य देशों के मुकाबले भारत पर इस वायरस का असर काफ़ी गहरा और अलग होने वाला हे। अगर आंकड़ों की बात करे तो भारत में 10 में से सिर्फ 2 लोग ऐसे हैं जिनकी सैलरी है या फिक्स कमाई है । विकसित देशों के मुक़ाबले भारत में 21 दिन Lockdown का लोगों पर गंभीर परिणाम होगा ।
कोरोना वायरस अब पुरे विश्व के 175 देशों में फैल चूका है । इसके चलते हालात काफ़ी गंभीर हो सकते हैं । भारत में कूल 902 मामले आ चुके हैं जिनमे से कूल 20 लोगों की मौत हो चुकी हे। भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन के चलते आगे चलके काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हे । भारत में केवल 22.10 फीसदी सैलरी क्लास के हैं तथा 76.20 फीसदी वल्नरेबल वर्कर्स हैं । Lockdown के कारण सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्ता पे पड़ेगा। सोशल सिक्यॉरिटी की कमी के चलते ये कहना लाज़मी हे क भारत की हालत दयनीय है।
अन्य देशों के मुकाबले भारत पर इस वायरस का असर काफ़ी गहरा और अलग होने वाला हे। अगर आंकड़ों की बात करे तो भारत में 10 में से सिर्फ 2 लोग ऐसे हैं जिनकी सैलरी है या फिक्स कमाई है । विकसित देशों के मुक़ाबले भारत में 21 दिन Lockdown का लोगों पर गंभीर परिणाम होगा ।
Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.
Demand for wood panel products grew during August, reveals the data of...
With growing demand and capacity of plywood and panel products, the ne...
August onwards, we expect a price increase scenario in all product cat...
There are many reports from the industry sources that they are experie...
The 5th edition of MATECIA Exhibition 2025 concluded in grand style at...
Century Plyboards (India) Ltd., India’s leading manufacturer of wood p...