डॉल्बी माइका ने स्पांसर किया प्लाई रिपोर्टर का ‘ई-कॉन्क्लेव’ कैसे बदल रहा है लेमिनेट बाजार?’

person access_time   3 Min Read 03 September 2020

डेकोरेटिव लैमिनेट उद्योग लगातार उन्नत हो रहा है, और डोर्बी मीका न केवल ट्रेंड के साथ आगे बढ़ रहा है बल्कि कई बार समय से आगे भी रहा है। उनका कैनवस कलेक्शन आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनरों का पसंदीदा है और बाजार द्वारा काफी सराहा भी गया है। यह एक तरह का, कस्टमाइज हाइलाइटर कलेक्शन है जिसमें कोई भी प्रत्येक शीट के थिकनेस, कलर और पैटर्न को कस्टमाइज कर सकता है।

सरफेस मैटर्स वॉल्यूम 1 कैटलॉग की सफलता के बाद, कंपनी अपने प्रमुख कैटलॉग का अगला प्रस्तुतीकरण डोर्बी मीका  सरफेस मैटर्स वॉल्यूम 2 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सरफेस मैटर्स वॉल्यूम 2 में लैमिनेट को सिंक्रोनाइज्ड तकनीक और जीरो मैट फिनिश का उपयोग करके बनाया जाएगा। आगे की मांग को देखते हुए कैटलॉग में सभी फ्रेश टेक्सचर और नए पैनटोन कलर का उपयोग किया जाएगा।

इससे आगे, वर्तमान समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डोर्बी मीका के सभी डेकोरेटिव लैमिनेट एंटी-बैक्टीरियल बनाया गया हैं। वे सभी स्कै्रच, घर्षण, गर्मी और कंडेंसेशन प्रतिरोधी भी हैं। इसके अतिरिक्त, बोनस के रूप में, ये लेमिनेट फायर रिटरडेंट भी हैं। प्रत्येक सरफेस डिजाइन को अद्वितीय गुणवत्ता और स्थायित्व के साथ क्यूरेट किया जाता है और वे इसे लाइफ टाइम के वादे के पेश करते हैं। इन सब के साथ डॉल्बी माइका जल्द ही सरफेस डिजाइन इंडस्ट्री में अग्रणी बनने के लिए तैयार है। यदि आप हैंड्स ऑन कैनवस कलेक्शन या कोई भी लैमिनेट कैटलॉग प्राप्त करना चाहते हैं, तो फोन नम्बर 9004200052 पर कॉल करें या ूूू पर विजिट करें।

डोर्बी मीका प्लाइ रिपोर्टर के ई-कॉन्क्लेव ‘‘हाउ इज लेमिनेट मार्केट चेंजिंग - डिस्ट्रीब्यूटर पर्सपेक्टिव‘‘ का पार्टनर ब्रांड था, जिसका आयोजन 15 अगस्त, 2020 को आयोजित किया गया था। कॉन्क्लेव में डेकोरेटिव लेमिनेट्स ट्रेड के अग्रणी प्लेयर्स जैसे श्री हसमुख शाह, सरफेस डेकोर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, मुम्बई; श्री मनीष बर्डिका, साई प्लाई प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता; श्री रजनीश कुमार जैन, सुप्रीम सेल्स कॉर्पोरेशन, दिल्ली; श्री विनय गुप्ता, यूनाइटेड प्लाइवुड्स, जयपुर; श्री विनोद पटेल, ओम लमिनेट, हैदराबाद; श्री नवीन गुप्ता, रिलायंस प्लाइवुड कॉर्पोरेशन, बैंगलोर; उमंग ठक्कर, उमंग मार्केटिंग, अहमदाबाद और श्री अरुण गुप्ता, गुप्ता सेल्स कॉर्पोरेशन, जालंधर; श्री गौतम भंसाली, एच एम ट्रेडर्स, गुवाहाटी इत्यादि ने अपने विचार रखे। कॉन्क्लेव का संचालन प्लाई रिपोर्टर के संस्थापक श्री प्रगति द्विवेदी और संपादक श्री राजीव पाराशर ने किया था।

You may also like to read

shareShare article
×
×