यमुनानगर के शहरी क्षेत्र की प्लाई फैक्टरी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन

Friday, 14 May 2021

हरियाणा प्लाइवुड मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से शहरी क्षेत्रों में लाॅकडाउन के चलते बंद प्लाई-बोर्ड फैक्टरियों को चलाने की अनुमति देने का निवेदन किया है। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री जे के बिहानी ने प्लाई रिपोर्टर से बातचीत में बताया है कि उनकी सरकार के शिक्षा व वन मंत्री कंवरपाल से बातचीत हुई है, और उन्होंने उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें शहरी क्षेत्रों की प्लाई फैक्टरियों में उत्पादन चालू करने की मांग रखी है। श्री बिहानी के मुताबिक सरकार ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है, और उन्हें उम्मीद है कि कल यानी 15 मई से उन्हें फैक्टरी चलाने की अनुमति मिल जाएगी।

एसोसिएशन का कहना है कि उनकी फैक्टरियों की लेबर यूनिट के अंदर या आसपास ही रहती है, इसलिए उन्हें आवागमन की समस्यां नहीं हैं। उनका ये भी कहना है कि अगर लंबे समय तक फैक्टरी बंद रहती है, तो बची हुई लेबर भी वापस घर चली जाएगी, और उन्हें दुबारा बुलाने में काफी वक्त लग सकता है, जिससे प्लाइवुड यूनिट को भारी नुकसान उठाना पड़ जाएगा।

हांलाकि रिपोर्ट के मुताबिक, यमुनानगर में सिर्फ 30 से 35 फीसदी तक ही लेबर बची है, बाकी लेबर अपने गृह राज्य में वापस चली गई है। वर्तमान हालात में यमुनानगर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार टिम्बर की आवक भी काफी कम है, जो यहां की उत्पादन यूनिट के लिए भारी समस्या है। प्लाई रिपोर्टर के मुताबिक ईद के बाद टिम्बर की आवक में सुधार हो जाएगा, लेकिन लेबर की उपलब्धता बेहतर होने में एक महीने का वक्त लग सकता है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Greenply will set up a plywood manufacturing unit in Utta...
NEXT POST
Ply-lam shops of Raipur open after 40 days