ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 20 की चौथी तिमाही में 21.50 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में वित्त वर्ष 21 में 17.21 फीसदी बढ़कर 28.64 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में शुद्धबिक्री 15.1 फीसदी बढ़कर 396.70 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 20 की चौथी तिमाही में 344.70 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 21 की चौथी तिमाही में प्री-टैक्स प्रॉफिट 39.17 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की सामान अवधि में प्री-टैक्स लॉस 30.33 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष के दौरान, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का समेकित शुद्ध लाभ 28.91 फीसदी बढ़कर 60.91 करोड़ रुपये हो गयी जबकि वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले ऑपरेशनल रेवेन्यू में 17.95 फीसदी की कमी के साथ 1,165.34 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, श्री राजेश मित्तल ने कहा कि हमारी नई उत्पाद जैसे कि ई-0 हमारे उपभोक्ताओं को स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। लखनऊ में हमारा नया कैप्टिव कंजम्शन प्लांट, लाभप्रदता और लॉजिस्टिक सप्लाई चेन की क्षमता को बढ़ाएगा। हम लोगों, उत्पादों, प्रक्रियाओं, मार्केट में पहुंच, लाभप्रदता, ऋण के प्रति अनुशासन, कार्यशील पूंजी के प्रबंधन आदि के मामले में परिवर्तनकारी प्रक्रिया में हैं। यह पहल\ हमें आगे चलकर परिणाम देंगे और ग्रीनप्लाई को एक मजबूत संगठन बनाने में मदद करेंगे।‘‘
ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज को भारत में संगठित प्लाइवुड बाजार के लगभग 26 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अग्रणी स्थान प्राप्त है। कंपनी के पास पूरे देश में फैले प्लाइवुड बाजारों और और वैश्विक स्तर पर विश्वस्तरीय इंटीरियर प्रोडक्ट का उत्पादन करने वाली तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं। हाल ही में ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 75 करोड़ रुपये की कैपेक्स योजनाओं के साथ यूपी मेंस्थापित होने वाली सहायक कंपनी को मंजूरी दी है।