यमुनानगर के लेमिनेट उत्पादकों ने आज से कीमतें बढ़ाने का किया एलान

Monday, 09 August 2021

कच्चे माल की बढ़ती कीमत के कारण यमुनानगर लेमिनेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (YLMA ) ने 9 अगस्त से लेमिनेट की कीमतें बढ़ने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने कच्चे माल की लगातार बढ़ती कीमत पर चर्चा करने के लिए 7 अगस्त, 2021 को एक बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान पेमेंट के मुद्दों पर भी चर्चा की गई और यह स्पष्ट किया डिस्पैच के 15 दिनों के भीतर पार्टी द्वारा पेमेंट क्लियर किया जाना चाहिए।

 

एसोसिएशन ने लेमिनेट की विभिन्न मोटाई जैसे 0.55 एमएम और 0.62 एमएम में प्रति शीट 15 रुपये, 0.72 एमएम में 20 रुपये; 0.82 एमएम में कम से कम 30 रुपये और 0.92 एमएम में 40 रुपये कीमतें बढाने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि कच्चे माल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने के कारण उन्होंने दरें बढ़ाने का फैसला किया है जो 9 अगस्त, 2021 से लागू है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
LIVE Market Updates with Pragath Dvivedi, Founder The Ply...
NEXT POST
Imported Ply Pushes Up Decorative Veneer Price