ग्रीनप्लाई के नए एमडीएफ प्लांट ने वडोदरा में उत्पादन शुरू किया

Thursday, 18 May 2023

ग्रीनप्लाई ने वडोदरा, गुजरात में अपनी इकाई में एमडीएफ का टेस्टिंग प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने 590 करोड़ रुपये के कुल अनुमानित पूंजीगत व्यय के साथ 800 क्यूबिक मीटर प्रति दिन की क्षमता वाली एक ग्रीनफील्ड एमडीएफ बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई है।

कंपनी प्रबंधन को अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024 में लगभग 40 फीसदी और वित्त वर्ष 25 में 60-70 फीसदी उपयोग हासिल कर लिया जाएगा और इस प्लांट से 600 से 700 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने कि सम्भावना है, जिसमें अधिकतम मार्जिन 20 फीसदी से ज्यादा होने की संभावना है।

कंपनी ने वर्ड क्लास सिम्पेलकैंप कॉन्टिरोल प्रेस का इंस्टालेशन किया है जिसमें 1.5 मिमी से 35 मिमी थिकनेस तक केएमडीएफ और एचडीएफ बोर्ड का उत्पादन किया जाएगा। सफेदा भारत में सबसे आम प्लांटेशन ट्री स्पेसीज है जिसका उपयोग एमडीएफ/एचडीएफ बोर्ड के उत्पादन के लिए किया जाता है।

कंपनी ने वर्ड क्लास सिम्पेलकैंप कॉन्टिरोल प्रेस का इंस्टालेशन किया है जिसमें 1.5 मिमी से 35 मिमी थिकनेस तक केएमडीएफ और एचडीएफ बोर्ड का उत्पादन किया जाएगा। सफेदा भारत में सबसे आम प्लांटेशन ट्री स्पेसीज है जिसका उपयोग एमडीएफ/एचडीएफ बोर्ड के उत्पादन के लिए किया जाता है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
FURNITURE MAY COME UNDER PLI SCHEME
NEXT POST
GREENPLY NEW MDF PLANT STARTS PRODUCTION AT VADODARA