केरल को भी अच्छे आर्डर लेकिन लेवर की कमी से सप्लाई प्रभावित

Friday, 20 November 2020

प्लाई रिपोर्टर की व्यापक जमीनी सर्वे में कहा गया है कि, केरल स्थित प्लाइवुड निर्माता कोविड के बाद प्रवासी श्रमिकों की बहुत धीमी वापसी के कारण मेटेरियल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। केरल स्थित उद्योग कथित तौर पर कोविड के पहले के समय का 55 से 60 प्रतिशत पर काम कर रहे हैं। कन्नूर स्थित उद्योग बताते हैं कि उनके पास पर्याप्त आर्डर हैं लेकिन वे लेवर की कमी के कारण मेटेरियल का उत्पादन करने में असमर्थ हैं। प्लांट में काम करने वालों की संख्या कम होने के कारण कम्पोजिन, प्रोसेसिंग और फिनिशिंग के काम में बाधा आ रही है। केरल के उत्पादक बंगाल, उड़ीसा और बिहार से कामगारों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक वे इन राज्यों से पर्याप्त लेवर वापस पाने का प्रबंधन करने में असमर्थ थे। राज्य सरकार द्वारा राज्य में महामारी पर अंकुश लगाने के लिए कई नियम लागू किए गए हैं, जिससे भी देरी हुई है।

केरल में हर बाहरी व्यक्ति के लिए दो सप्ताह की क्वारंटाइन पीरियड अनिवार्य कर दिया है, जिससे राज्य में वापस आने के लिए प्रवासी श्रमिकों में झिझक है। केरल स्थित प्लाइवुड उद्योग मुख्य रूप से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर निर्भर है। उद्योग के लोगों का कहना है कि जो श्रमिक कोविड काल के दौरान रहे गए थे वे भी अब त्यौहारी माहौल में अपने घर जा रहे हैं, जो उद्योग के लिए लेवर का एक और संकट पैदा कर रहा है। हालांकि, वे मानते हैं कि सरकार क्वारंटाइन पीरियड को बदल देगी, और नवंबर तक उद्योग का क्षमता उपयोग में सुधार हो जाएगा।

डेल्टा प्लाइवुड के निदेशक श्री जोश चाको का कहना है कि मेटेरियल की पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन लेवर की कमी के कारण ये मिलना मुश्किल है। केरल देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग केंद्र है, जिसमें पेरुम्बावूर, आलुवा और कन्नूर में लगभग 450 प्लाइवुड उत्पादन इकाइयाँ हैं। भारतीय प्लाइवुड व्यापार में उनकी महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी है, एक समय था जब वे अपना काम ठीक से कर रहे थे, लेकिन कोविड महामारी ने इनकावर्कफ्लो बिगाड़ दिया है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Kerala Has Orders But Labour Shortage Effects Supply
NEXT POST
Major Fire in Plywood Factories in Punjab, Report Big Los...