मालचंद एंड संस ग्रुप ‘इमर्जिंग डोर्स मार्केट ट्रेंड इन इंडिया’ ई-काॅन्क्लेव के स्पांसर

Saturday, 23 January 2021

सूरत, गुजरात स्थित मालचंद एंड संस ग्रुप, भारत में वुड पैनल और प्लाइवुड के एक प्रमुख उत्पादक है। वे काफी हद तक प्लाइवुड की विभिन्न रेंज, और कैप्टिव रेजिन यूनिट के साथ बगास बेस्ड पार्टिकल बोर्ड बनाते हैं। वर्ष 1989 में स्थापित मालचंद एंड संस ग्रुप वाटर प्रूफ प्लाइवुड, फिल्म फेस प्लाइवुड, ट्रांसपोर्ट सेक्टरके लिए स्पेशियलिटी ग्रेड प्लाइवुड और पैलेट्स, प्री-लैमिनेटेड बोर्ड, एमआर हाडवुड प्लाइवुड, बीडब्ल्यूआर हाडवुड प्लाइवुड, बगास बेस्ड पार्टिकल बोर्ड आदि प्रीमियम प्लाइवुड और जी-मीका ब्रांड के तहत अग्रणी निर्माता हैं। उनके सभी उत्पाद आईएसआईमार्क से प्रमाणित होते हैं।

कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करते हुए गेबॉन, अफ्रीका में 3 हेक्टेयर से अधिक भूमि में एक प्लांट स्थापित कर फेस विनियर मैन्युफैक्चरिंग में भी प्रवेश किया। प्लांट की स्थापित क्षमता 120 क्यूबिक मीटर प्रतिदिन है जो गेबॉन टिम्बर इंडस्ट्री के अंतर्गत है। यहां प्रारंभ में, उन्होंने ड्रायर और अन्य मशीनरी के साथ 6 पीलिंग लाइनें स्थापित की और एक बड़ी क्षमता के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया। वे प्रति दिन 200 सीबीएम टिम्बर केइनपुट को संभाल सकते हैं और हर दिन 3 कंटेनर की सप्लाई कर सकते हैं। यहां से वे भारत को 80 फीसदी विनियर की सप्लाई करते हैं शेष चीन, वियतनाम, यूरोप, नेपाल और अन्य एशियाई देशों में भेजी जाती है। वे भारतीय डोर इंडस्ट्री की मांग को पूरा करने के लिए डोर साइज ’फेस विनियर का भी उत्पादन करते हैं। कंपनी अगले साल तक ‘कैलिब्रेटेड प्लाइवुड‘ बनाने के लिए

आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण कर प्लाइवुड में अपनी क्षमता का विस्तार करने जा रही है। वे और लाइनों को जोड़कर अपनी पार्टिकल बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का भी विस्तार कर रहे हैं, और जल्द ही उनके पास बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग के लिए 700 घन मीटर प्रति दिन उत्पादन क्षमता होगी, जो भारतीय पार्टिकल बोर्ड उद्योग में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Malchand & Sons Group Sponsors Ply Reporter’s E-Conclave ...
NEXT POST
New Pragati Plywood Industries – The Largest Manufacturin...