पहली तिमाही में ग्रीनलैम का मुनाफा 150 फीसदी बढ़ा

Wednesday, 08 September 2021

ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का स्टैंडअलोन आधार पर ऑपरेशन से राजस्व या बिक्री/आय 30 जून, 2021 को समाप्त अवधि के दौरान 306,25 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 148.32 करोड़ रुपये के राजस्व से लगभग 102 फीसदी की वृद्धि के साथ लगभग दोगुनी थी। इस तिमाही में कुल आय 308.13 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 148.75 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में शुद्ध लाभ 14.91 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 5.72 करोड़ रुपये से 150 प्रतिशत अधिक था।

सेगमेंट वाइज कंपनी का रेवेन्यू कलेक्शन; लैमिनेट और संबद्ध उत्पादों से 281.85 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 132.20 करोड़ रुपये से 112 फीसदी अधिक था, और विनियर और संबद्ध उत्पादों से रेवेन्यू कलेक्शन पिछले वर्ष के 16.12 करोड़ से बढ़कर 24.40 करोड़ रुपये रहा। सामान अवधि में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 150 फीसदी की वृद्धि के साथ 18.77 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 7.54 करोड़ रुपए था।

 

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ग्रीनलैम साउथ लिमिटेड द्वारा आंध्र प्रदेश के नायडूपेटा, नेल्लोर में सालाना 1.5 करोड़ लेमिनेट शीट्स/बोर्ड्स की क्षमता वाली कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए जरूरी मंजूरी और लाइसेंस हासिल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रीनफील्ड परियोजना के अंतर्गत इसका व्यावसायिक उत्पादन वित्तीय वर्ष 2022-23 तक शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी भविष्य की आर्थिक स्थितियों में किसी भी बदलाव पर बारिकी से निगरानी कर रही है और यह आगे भी जारी रहेगी।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
Stylam Net Profit Rose By 150% in First Quarter
NEXT POST
Greenlam Profit Grew By 150% in Q1