चीन का प्लाइवुड निर्यात 2021 में 40 फीसदी बढ़ा

Monday, 25 April 2022

चीन ने वर्ष 2021 में अपने प्लाईवुड निर्यात में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। चीन के कस्टम्स से प्राप्त रिपार्ट के अनुसार, साल 2021 में देश से प्लाईवुड निर्यात 12.35 मिलियन सीबीएम दर्ज हुआ, जिसकी कीमत 5.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो सालाना आधार पर पिछले साल के मुकाबले वॉल्यूम में 19 फीसदी और कीमत के हिसाब से 40 फीसदी ज्यादा था।

चीन का प्लाईवुड निर्यात बाजार काफी विस्तृत हैं और शीर्ष 10 देशों की निर्यात मात्रा कुल निर्यात का 50 फीसदी है। फिलीपींस, यूके, जापान, यूएसए और वियतनाम चीन के प्लाइवुड के सबसे बड़े आयातक हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश के प्लाइवुड उद्योगों का उत्पादन 2012 में 110 मिलियन सीबीएम से बढ़कर 2020 में 215 मिलियन सीबीएम हो गया है। हालांकि, चीन कुल प्लाइवुड उत्पादन का केवल 5 फीसदी ही निर्यात करता है।

आईटीटीओ की रिपार्ट के अनुसार 2020 के अंत में चीन में 26 प्रांतों में 256 मिलियन क्यूबिक मीटर की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले 15,200 से अधिक प्लाईवुड मैन्यूफैक्चरर्स थे। 2021 की शुरुआत में चीन में 2,050 प्लाइवुड इंडस्ट्री निर्माणाधीन थे, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता लगभग 24 मिलियन सीबीएम/वर्ष है।

Image
Ply Reporter
Plywood | Timber | Laminate | MDF/Particle Board | PVC/WPC/ACP

Ply Reporter delivers the latest news, special reports, and industry insights from leading plywood manufacturers in India.

PREVIOS POST
China ’s Plywood Exports Grew 40 % In 2021
NEXT POST
Supply Shortage Fuels Shuttering Ply Demand During March